chori chori jab nazrein mili (from "kareeb") - anu malik, sanjivani & kumar sanu lyrics
ये क्या हुआ, कैसे हुआ, ये कब हुआ, क्या पता
चोरी चोरी जब नज़रें मिली, चोरी चोरी फिर नींदे उड़ी
चोरी चोरी ये दिल ने कहा, चोरी में भी है मज़ा
चोरी चोरी जब नज़रें मिली, चोरी चोरी फिर नींदे उड़ी
चोरी चोरी ये दिल ने कहा, चोरी में भी है मज़ा
चोरी चोरी जब नज़रें मिली
क्या जाने क्या मिल गया, क्या जाने क्या खो गया
तुमने ये क्या कर दिया, मुझको ये क्या हो गया
पलकें झुकी, पलकें उठी, क्या कह दिया, क्या सुना
फूलों के ख्वाबोंमें आकर, खुशबू चुरा ले गयी
बादल का आँचल भी आकर, पागल हवा ले गयी
फूलों के ख्वाबोंमें आकर, खुशबू चुरा ले गयी
बादल का आँचल भी आकर, पागल हवा ले गयी
एक फूल ने एक फूल से फिर कान में कुछ कहा
चोरी चोरी जब नज़रें मिली, चोरी चोरी फिर नींदे उड़ी
चोरी चोरी ये दिल ने कहा, चोरी में भी है मज़ा
रिश्तोंके नीले भंवर, कुछ और गहरे हुए
तेरे मेरे सायें हैं पानी पे ठहरें हुए
जब प्यार का मोती गिरा, बनने लगा दायरा
चोरी चोरी जब …
चोरी चोरी जब नज़रें मिली, चोरी चोरी फिर नींदे उड़ी
चोरी चोरी ये दिल ने कहा, चोरी में भी है मज़ा
Random Song Lyrics :
- thc - joey montana & yera lyrics
- gypsy medley, you’ll never get away from me - michael feinstein lyrics
- gabigol do morro - dj zullu lyrics
- healed - olivertree2 lyrics
- mundo salvaje - los carniceros del norte lyrics
- suck an elephant's pisstube - wesley willis lyrics
- outdoor sports - lights lyrics
- jaguar - victoria monét lyrics
- double bacc - nle choppa lyrics
- poursuite du vent - pilori lyrics