musafir - ankur tewari lyrics
Loading...
चादर की सिलवटें
खोई हो तुम उन में
मुस्कुराती सपनों में
अब उठोगी कुछ पल में
क्यूँ ना बनूँ मुसाफ़िर?
तेरी राहों में क़ाफ़िर बनके फिरा
मैं खो गया तुम जो मिले, हो*हो
काग़ज़ की कश्ती में
सागर की लहरों से
बेफ़िकर, बेग़रज़ हम मिले
क्यूँ ना बनूँ मुसाफ़िर?
तेरी राहों में क़ाफ़िर बनके फिरा
मैं खो गया तुम जो मिले, हो*हो
सुनते थे हम ये तुम पे है सब फ़िदा
जाम*ए*मोहब्बत का तुम में है नशा
ख़ुसरो और ग़ालिब के लफ़्ज़ों की ज़ुबाँ
तुम से क़यामत, तुम से है ये जहाँ
अंगड़ाई, करवटें
अब उठोगी कुछ पल में
क्यूँ ना बनूँ मुसाफ़िर?
तेरी राहों में क़ाफ़िर बनके फिरा
मैं खो गया तुम जो मिले, हो*हो
Random Song Lyrics :
- santuarios de tristeza - fuse aka inspetor mórbido lyrics
- el corrido del chapo - los dareyes de la sierra lyrics
- nek le fenek - nekfeu lyrics
- phenomenal freestyle - sycosis lyrics
- just believe (tipping point version) - g-eazy lyrics
- trippin' bout you (jacob tillberg remix) - discrete lyrics
- intro (amyf) - bushido lyrics
- ayshalak - elissa | إليسا lyrics
- ache - dump him lyrics
- corpo fechado - thaíde & dj hum lyrics