tum hardafa ho - ankit tiwari lyrics
[तुम नया एहसास हो
जन्नती बरसात हो] x 2
धूप जितनी है सुबह की
उतने मेरे पास हो..
तुम हँसी लम्हात हो
राहतों की बात हो
ख़्वाबों को रख के लबों पे
गुनगुनाती रात हो
तुम हो..
दिन के उजालों में भी
रब सा ख़यालों में भी
तुम हर दफ़ा हो…
तुम हो
मेरी आवाज़ों में भी
बिन बोले वादों में भी
तुम हर दफ़ा हो…
हाँ साथ में मेरे रात बिताने
नींद की तरहा आओ सिरहाने
तुम मेरी मुस्कान हो
तुम ही मेरी जान हो
मैं हूँ पल बेचैनियों का
तुम मेरा आराम हो
तुम हो दिन के उजालों में भी
रब सा ख़यालों में भी
तुम हर दफ़ा हो
तुम हो मेरी आवाज़ों में भी
बिन बोले वादों में भी
तुम हर दफ़ा हो
मैं बहना चाहूँ तुम्हीं से होके
तेरे ही किनारे मुझे फिर रोके
तुम मेरी पहचान हो
तुम ही मेरा नाम हो
मैं हूँ लम्हा दोपहर का
तुम सुबह हो शाम हो
[तुम हो दिन के उजालों में भी
रब सा ख़यालों में भी
तुम हर दफ़ा हो
तुम हो मेरी आवाज़ों में भी
बिन बोले वादों में भी
तुम हर दफ़ा हो]
Random Song Lyrics :
- slowly breaking (something to believe) - princess paparazzi lyrics
- leavemealone - leafo lyrics
- maze - max leone lyrics
- insta page - neverlast lyrics
- 現実ふぉびあ (phobia of reality) - cyber milk lyrics
- kochajmy się zimą - andrzej piaseczny lyrics
- russ - dj lugnut lyrics
- when we broke through - mxpx lyrics
- sleeplezzz - eazzztside lyrics
- aroosake soorati - parsalip lyrics