lirikcinta.com
a b c d e f g h i j k l m n o p q r s t u v w x y z 0 1 2 3 4 5 6 7 8 9 #

aye khuda meri roshni - anil kant lyrics

Loading...

खुदावंद मेरी रोशनी और मेरी नजात हैं।
मुझे किसकी दहशत है, खुदावंद मेरी जिंदगी का पुश्ता हैं
मुझे किसका डर?

ऐ खुदा मेरी रोशनी मेरी नजात हैं तू।
ऐ खुदा मेरी रोशनी मेरी नजात हैं तू।

डर नहीं मुझको कोई अब मेरे साथ है तू
डर नहीं मुझको कोई अब मेरे साथ है तू

ऐ खुदा मेरी रोशनी मेरी नजात हैं तू।
डर नहीं मुझको कोई अब मेरे साथ है तू

मेरे दुश्मन मुझे खाने को चलें आते हैं
मेरे दुश्मन मुझे खाने को चलें आते हैं

खाके ठोकर हां वो खुद आप गीर जाते हैं
चाहें लश्कर आएं कितने तोभी ये दिल ना डरें
तेरा तालिब में बनू, ओर तेरे घर में रहूं
तेरा तालिब में बनू, ओर तेरे घर में रहूं

ऐ खुदा मेरी रोशनी मेरी नजात हैं तू।
डर नहीं मुझको कोई अब मेरे साथ है तू।

तेरे दीदार को मांगू मुझसे रुहोस ना हो
तेरे दीदार को मांगू मुझसे रुहोस ना हो
अपनी राहों पे चला तर्क ना कर मुझ को ना छोड़

हो मुखालिफ़ सारी दुनिया, मुझे यकीन तुझपे

उम्मीद बांधे रहूं तुझपे ही आस रखू
उम्मीद बांधे रहूं तुझपे ही आस रखू

ऐ खुदा मेरी रोशनी मेरी नजात हैं तू।
डर नहीं मुझको कोई अब मेरे साथ है तू।
डर नहीं मुझको कोई अब मेरे साथ है तू।

हां

डर नहीं मुझको कोई अब मेरे साथ है तू।

Random Song Lyrics :

Popular

Loading...