बिल्लोरी (billori) - anand raj anand, jatin pandit lyrics
सब की नज़र मेरी नज़रों पे
मत, समझो मुझको खबर नहीं
मेरे रूप के चर्चे जहा न हो
ऐसी कोई डगर नहीं (आये हाय)
धुप धुप मेरे रूप की चमकी
दमकी रे मई डायमंड से दमकी
धुप धुप मेरे रूप की चमकी
दमकी रे मई डायमंड से दमकी
बिजली मारे लश्करे
मेरी केह के अयेस के द्वारे
सब डहल रहे है दूर है
बिल्लोरी मेरी आँख के इशारे पे
लुट गए बनारस के छोरे
बिल्लोरी मेरी आँख के इशारे पे
लुट गए बनारस के छोरे
सारे मोहल्ले में नूर मेरा फैला
सारे बने मजनू बोलै तू मेरी लैला
सारे मोहल्ले में नूर मेरा फैला
सारे बने मजनू बोलै तू मेरी लैला
गली हो मोहल्ला हो या हो बजरिया
मेरी अदाओं पे सब की नजरिया
दिल में दालु डाका, मई हु रूप नगर के पताका
सब डहल रहे है दूर
बिल्लोरी मेरी आँख के इशारे पे
लुट गए बनारस के छोरे
बिल्लोरी मेरी आँख के इशारे पे
लुट गए बनारस के छोरे
होइ नैन मटका कर के देख ले
अक्का बक्का कर के देख ले
हो नैन मटका कर के देख ले
अक्का बक्का कर के देख ले
हो गुजराती या बंगाली सिंधी हो या फ़ारसी
भरी पडेगा बनारसी तुझे
भरी पडेगा बनारसी
अरे भरी पडेगा बनारसी तुझे
भरी पडेगा बनारसी
ज़ालिम से लड़ गयी रे ऐसे नजरिया
लुट गयी लूट गयी रे लुट गयी गुजरिया
ज़ालिम से लड़ गयी रे ऐसे नजरिया
लुट गयी लूट गयी रे लुट गयी गुजरिया
ऐसा लगाया भरि ने एक झटके
इश्क़ की कोटि पे जाके दिल अटका
मिट गया सब शंकर
बाजा बजा न बनाया इस का डंका
अरे सब डहल रहे है दूर
बिल्लोरी तेरी आँख के इशारे पे
लुट गए बनारस के छोरे
बिल्लोरी मेरी आँख के इशारे पे
लुट गए बनारस के छोरे
बिल्लोरी मेरी आँख के इशारे पे
लुट गए बनारस के छोरे
बिल्लोरी मेरी आँख के इशारे पे
लुट गए बनारस के छोरे
Random Song Lyrics :
- pancakes (slow jam god)* - jaydes lyrics
- the big 'm' - lust control lyrics
- walking through the path - tealandria lyrics
- dance, dance - comunidade de nilópolis lyrics
- de överflödiga - lustans lakejer lyrics
- baklvn family - baklvn lyrics
- nze wuwo - a pass bagonza lyrics
- january blues - thisu lyrics
- working on me - russ & 6lack lyrics
- melancholy moon - black folliage lyrics