shauq - amit trivedi lyrics
Loading...
[chorus]
बिखरने का मुझको शौक़ है बड़ा
समेटेगा मुझको तू बता ज़रा
हाय, बिखरने का मुझको शौक़ है बड़ा
समेटेगा मुझको तू बता ज़रा
[verse 1]
डूबती है तुझमें आज मेरी कश्ती
गुफ़्तगू में उतरी बात
हो, डूबती है तुझमें आज मेरी कश्ती
गुफ़्तगू में उतरी बात की तरह
[verse 2]
हो, देख के तुझे ही रात की हवा ने
साँस थाम ली है हाथ की तरह
हाय, कि आँखों में तेरी रात की नदी
ये बाज़ी तो हारी है १०० फ़ीसदी
[instrumental*break]
[verse 3]
हो, उठ गए क़दम तो आँख झुक रही है
जैसे कोई गहरी बात हो यहाँ
हो, खो रहे हैं दोनों एक*दूसरे में
जैसे सर्दियों की शाम में धुआँ
[chorus]
हाय, ये पानी भी तेरा आईना हुआ
सितारों में तुझको है गिना हुआ
बिखरने का मुझको शौक़ है बड़ा
समेटेगा मुझको तू बता ज़रा, ज़रा
Random Song Lyrics :
- 01. kocham cię #bezsennośćep - mateovsky lyrics
- comme un boomerang - stefie shock lyrics
- adios - fangoria lyrics
- plastic kingdom - nola wren lyrics
- amigo - josé larralde lyrics
- path of virtues-that tepid torment - fatal embrace lyrics
- leaves like glass - woods lyrics
- sedatives (fritz the cat remix) - insane clown posse lyrics
- non pulp fiction (simply orange) - imaginary friends lyrics
- everyone deserves a second chance - raul midón lyrics