iktara - amit trivedi, kavita seth & amitabh bhattacharya lyrics
[verse 1]
ओरे मनवा तू तो बावरा है
तू ही जाने तू क्या सोचता है
तू ही जाने तू क्या सोचता है
बावरे
क्यूँ दिखाए सपने तू सोते जागते
[chorus]
जो बरसें सपने बूँद-बूँद…
नैनों को मूँद-मूँद
(नैनों को मूँद-मूँद)
जो बरसें सपने बूँद-बूँद…
नैनों को मूँद-मूँद
कैसे मैं चलूँ
देख न सकूं
अनजाने रास्ते
[hook]
गूंजा सा है कोई इकतारा-इकतारा, गूंजा सा है कोई इकतारा
गूंजा सा है कोई इकतारा-इकतारा, गूंजा सा है कोई इकतारा
धीमे बोले कोई इकतारा-इकतारा, धीमे बोले कोई इकतारा
गूंजा सा है कोई इकतारा-इकतारा, गूंजा सा है कोई इकतारा
[verse 2]
सुन रही हूँ सुधबुध खो के
कोई मैं कहानी
पूरी कहानी है क्या, किसे है पता
में तो किसी की हो के, ये भी न जानी
रुत है ये दो पल की या, रहेगी सदा
(किसे है पता… किसे है पता)
[chorus]
जो बरसें सपने बूँद-बूँद…
नैनों को मूँद-मूँद
(नैनों को मूँद-मूँद)
जो बरसें सपने बूँद-बूँद…
नैनों को मूँद-मूँद
कैसे मैं चलूँ
देख न सकूं
अनजाने रास्ते
[hook]
गूंजा सा है कोई इकतारा-इकतारा, गूंजा सा है कोई इकतारा
गूंजा सा है कोई इकतारा-इकतारा, गूंजा सा है कोई इकतारा
धीमे बोले कोई इकतारा-इकतारा, धीमे बोले कोई इकतारा
गूंजा सा है कोई इकतारा-इकतारा, गूंजा सा है कोई इकतारा
Random Song Lyrics :
- танцуй, танцуй (kings remix) - 1.kla$ lyrics
- confined - dear my enemy lyrics
- da da song - crow lyrics
- lady - sadie cannon lyrics
- morskie opowieści - xayoo lyrics
- hell - archie divine lyrics
- türkçü şarkısı - porçay lyrics
- golden birds / try on me ! - yung tenet lyrics
- gretchen - nina hagen lyrics
- плакал (cried) - убийцы crystal (killers crystal) lyrics