geet wo hai haan ji haan - amit kumar lyrics
गीत वो है, हाँ जी हाँ गीत वो है
गीत वो है, हाँ जी हाँ गीत वो है
जो किसे की याद में दीवाना कोई गए
संगीत वो है, हाँ संगीत वो है
संगीत वो है, हाँ जी संगीत वो है
हर किसे के दिल का जो तार छेड़ दे
गीत वो है, हाँ जी हाँ गीत वो है
वैसे तो प्यार सब लोग करते हैं
हम प्यार के नाम से भी डरते हैं
वैसे तो प्यार सब लोग करते हैं
हम प्यार के नाम से भी डरते हैं
प्रीत वो है, हाँ जी हाँ प्रीत वो है
प्रीत वो है, हाँ जी हाँ प्रीत वो है
आदमी किसे के लिए जिए मर जाये
गीत वो है, हाँ जी हाँ गीत वो है
किस चीज़ के इस जहाँ में कमी है
मतलब के यारो से दुनिया भरी है
किस चीज़ के इस जहाँ में कमी है
मतलब के यारो से दुनिया भरी है
मीत वो है, हाँ जी हाँ मीत वो है
मीत वो है, हाँ जी हाँ मीत वो है
वक्त पड़े मुश्किल में जो आये
गीत वो है, हाँ जी हाँ गीत वो है
ये ज़िन्दगी खेल हम सब खिलाड़ी
जो ये ना समझे बड़ा वो अनाड़ी
ये ज़िन्दगी खेल हम सब खिलाड़ी
जो ये ना समझे बड़ा वो अनाड़ी
जीत वो है हाँ जी हाँ जीत वो है
जीत वो है हाँ जी हाँ जीत वो है
जीत के भी कोई दिलों जान हार जाए
गीत वो, है हाँ जी हाँ गीत वो है
गीत वो है, हाँ जी हाँ गीत वो है
Random Song Lyrics :
- médusa - zamdane lyrics
- be my number one - tdk tony da king lyrics
- тысяча подруг - mellowtiger lyrics
- bob - frank turner lyrics
- group chat - third letter lyrics
- 6:05 - patrick felix lyrics
- demony - pikers x mfc lyrics
- raag - cryptic fate lyrics
- 真夜中の微笑み (mayonaka no hohoemi) - iwami takashi lyrics
- how are you? - zoie magic lyrics