![lirikcinta.com](https://www.lirikcinta.com/statik/logonew.png)
akela hoon - aman lyrics
Loading...
कैसे जाऊँ मैं यहाँ से?
तेरी यादें हैं यहाँ पे
अब तो आजा तू कहीं से मिलने
मेरा दिल कहीं लगे ना
तेरे बिन भी क्या ये जीना?
अब तो आजा तू कहीं से मिलने
मेरी आँखों के आँसू चुरा ले
आजा मुझको फिर हँसना सीखा दे
अपनी बातों से मुझको हँसा दे
आजा मुझको फिर जीना सिखा दे
अकेला हूँ मैं, तेरे बिना
कोई नहीं, तेरे सिवा
जाना कहाँ? कुछ ना पता
कल था यहाँ, आ अब लापता
सपने देखते मैं जाऊँ
तुझको हर जगह मैं पाऊँ
अब तो आजा तू कहीं से मिलने
मेरी दिल से ये दुआ है
तुझको रुबरू बुलाए
अब तो आजा तू कहीं से मिलने
मेरी बाहों में तुझको बसा लूँ
आजा तुझको फिर अपनी बना लूँ
अपनी बातों से तुझको हँसा दूँ
आजा तुझको फिर जीना सिखा दूँ
अकेला हूँ मैं, तेरे बिना
कोई नहीं, तेरे सिवा
जाना कहाँ? कुछ ना पता
कल था यहाँ, आ अब लापता
Random Song Lyrics :
- like a banger - dead rongle lyrics
- give me a second - floral. lyrics
- tangerine - king faro lyrics
- awakening - live at soundtrade studios - normandie lyrics
- bonaparte - kardinal sin lyrics
- godgottaholdonme - geoff moore lyrics
- jungle - troysrhymesoveryours lyrics
- vs. tondichter [vbt 2018 - hr 16tel-finale] - engine itano lyrics
- lachen is gezond - kinderen voor kinderen lyrics
- no expectations - addison alien lyrics