zara thehro - amaal mallik, armaan malik & tulsi kumar lyrics
[chorus: armaan malik]
ज़रा ठहरो ज़रा बैठो
करनी है बातें
पास आओ और थोड़ा
सर्द है रातें
[verse 1: armaan malik]
आसान होता तो मैं कब का
कह चूका होता
ऐसे तुम्हारे सामने
खामोश ना रहता
[chorus: armaan malik]
ज़रा ठहरो ज़रा बैठो
करनी है बातें
पास आओ और थोड़ा
सर्द है रातें
[verse 2: tulsi k*mar & armaan malik]
मेरी आँखों में सांसों में
पहले भी ये ख्वाब चलता रहा
तेरी नींदों में चुपके से जाने से
जाने क्यूँ डरता रहा
बारिश की बूंदों सा ये दिल
गिरता बरसता है
तुम पास होते हो मगर
फिर भी तरसता है
[chorus: armaan malik]
ज़रा ठहरो ज़रा बैठो
करनी है बातें
तुमको पाना चाहती हैं
मेरी बरसातें
[verse 3: armaan malik & tulsi kuamr]
oh, oh
कोई आये ना जाए ना आओ ना
ऐसी जगह में ले चलूँ
हाँ जहाँ वक़्त हमारा रुका हो
और मैं अपने दिल की कहूँ
धड़कन को अपनी
एक पल आराम ना देना
इस मोड़ पे आकर
दिल को तोड़ ना देना
[chorus: tulsi k*mar & armaan malik]
ज़रा ठहरो ज़रा बैठो
करनी है बातें
और थोड़ी देर चलने दो मुलाकातें
हो, हो, हो
हो, हो, हो
Random Song Lyrics :
- angel of fortune - perennial quest lyrics
- bamboo - kearne dragon lyrics
- outta time - lil nami lyrics
- our rivals - nevertel lyrics
- alive (feat. bianca) - kalide & deakin xd lyrics
- was geht? - jonny trap lord lyrics
- blazing waters - leaves' eyes lyrics
- call you mine - viv & steve lyrics
- wretched and the damned - kushna lyrics
- spit - lil happy lil sad lyrics