naznina - altamash faridi feat. jonita gandhi lyrics
जब तक तुझे ना देखूँ मैं नज़र से
ऐसा लगे ज़िंदगी है खो गयी हम से
एक लमहा दे तू अपनी उमर से
ऐसा लगे तू कहीं है जुड़ गयी हम से
तेरे बिना, नाज़नीना, मुस्कुराए ज़िंदगी ना
तेरे बिना, नाज़नीना, दिल भूला जैसे जीना
दूर जाना तू कभी ना, नहीं जीना तेरे बिना
नाज़नीना, नहीं जीना
लगे दिल ये कहीं ना, क्या करूँ मैं, नाज़नीना?
लगे कुछ भी सही ना तेरे बिना, नाज़नीना
मुझको भाए ज़िंदगी ना, आए खुद पे यकीं ना
तेरे बिना, नाज़नीना
तेरे बिना, नाज़नीना
तेरे बिना, नाज़नीना
तेरे बिना, नाज़नीना
कोई तो ऐसा हो भर ले जो मुझको बाहों में
वो जिससे मिलने के सपने हैं इन निगाहों में
अब जिया ना, जिया ना जाए तुझ बिन ज़रा
दिल माने ना क्यूँ जाने ना मेरा तुझको देखे बिना
तेरे बिना, नाज़नीना, मुस्कुराए ज़िंदगी ना
तेरे बिना, नाज़नीना, दिल भूला जैसे जीना
दूर जाना तू कभी ना, नहीं जीना तेरे बिना
नाज़नीना, नहीं जीना
लगे दिल ये कहीं ना, क्या करूँ मैं, नाज़नीना?
लगे कुछ भी सही ना तेरे बिना, नाज़नीना
मुझको भाए ज़िंदगी ना, आए खुद पे यकीं ना
तेरे बिना, नाज़नीना
तेरे बिना, नाज़नीना
तेरे बिना, नाज़नीना
तेरे बिना, नाज़नीना
तेरे बिना, नाज़नीना
Random Song Lyrics :
- inaspettata (unexpected) - biagio antonacci lyrics
- luna de miel (remastered) - gloria lasso lyrics
- eyes - extended - kaskade lyrics
- ok - william crooks lyrics
- everything 1hunna - 1hbmg lyrics
- the mighty quinn - stereo version - manfred mann lyrics
- vita - sycess lyrics
- war - avin lyrics
- isis & osiris - h2 boyz lyrics
- first run - jey lyrics