lirikcinta.com
a b c d e f g h i j k l m n o p q r s t u v w x y z 0 1 2 3 4 5 6 7 8 9 #

hawa ne ye paigham - alka yagnik lyrics

Loading...

आजा, आजा
आजा, आजा

हवा ने ये पैग़ाम कैसा दिया है?
हवा ने ये पैग़ाम कैसा दिया है?
हर आहट पे लगा तू आ रहा है

हवा ने ये पैग़ाम कैसा दिया है?
हवा ने ये पैग़ाम कैसा दिया है?
हर आहट पे लगा तू आ रहा है
हवा ने ये पैग़ाम कैसा दिया है?

आजा, आजा
आजा, आजा

मुझे तो यक़ीं है इन्हीं वादियों से
मेरे यार, तू मुझको आवाज़ देगा
ना तोड़ेगा मेरा भरोसा कभी भी
मुझे आ के बाँहों में तू थाम लेगा

तूने ना जाने कैसा जादू किया है
तूने ना जाने कैसा जादू किया है
हर आहट पे लगा तू आ रहा है
हवा ने ये पैग़ाम कैसा दिया है?
हवा ने ये पैग़ाम कैसा दिया है?
तड़प मेरे दिल की किसी मोड़ पे भी
तुझे एक पल चैन लेने ना देगी
उठेगी सदा जो मेरी धड़कनों से
मेरी बेक़रारी वो तुझसे कहेगी

कुछ इस तरह से मेरा धड़का जिया है
कुछ इस तरह से मेरा धड़का जिया है
हर आहट पे लगा तू आ रहा है
हवा ने ये पैग़ाम कैसा दिया है?

हवा ने ये पैग़ाम कैसा दिया है?
हर आहट पे लगा तू आ रहा है
हवा ने ये पैग़ाम कैसा दिया है?

आजा, आजा, आजा, आजा
आजा, आजा, आजा, आजा
आजा, आजा, आजा, आजा

Random Song Lyrics :

Popular

Loading...