agar tum saath ho - alka yagnik lyrics
[verse 1: alka yagnik]
पल भर ठेहर जाओ
दिल ये संभल जाए
कैसे तुम्हें रोका करूँ
मेरी तरफ आता, हर ग़म फिसल जाए
आँखों में तुमको भरूँ
बिन बोले बातें तुमसे करूँ
गर तुम साथ हो
अगर तुम साथ हो
अगर तुम साथ हो
[instrumental]
[hook: alka yagnik]
बेहती रेहती नेहर नदियाँ सी
तेरी दुनिया में, मेरी दुनिया है
तेरी चाहतों में, मैं ढल जाती हूँ
तेरी आदतों में
गर तुम साथ हो
[chorus: arijit singh]
तेरी नज़रों में है तेरे सपने
तेरे सपनों में है नाराज़ी
मुझे लगता है के बातें दिल की
होती लफ़्ज़ों की धोखेबाज़ी
तुम साथ हो, या ना हो, क्या फर्क है?
बेदर्द थी ज़िन्दगी, बेदर्द है
[bridge: arijit singh]
अगर तुम साथ हो
अगर तुम साथ हो
[instrument]
[verse 2: alka yagnik]
पलकें झपकते ये, दिन ये निकल जाए
बैठी-बैठी भागी फिरूँ
मेरी तरफ आता, हर ग़म फिसल जाए
आँखों में तुमको भरूँ
बिन बोले बातें तुमसे करूँ
गर तुम साथ हो
[chorus: arijit singh]
तेरी नज़रों में है तेरे सपने
तेरे सपनों में है नाराज़ी
मुझे लगता है के बातें दिल की
होती लफ़्ज़ों की धोखेबाज़ी
तुम साथ हो, या ना हो, क्या फर्क है
बेदर्द थी ज़िन्दगी, बेदर्द है
[outro: arijit singh & alka yagnik]
अगर तुम साथ हो
दिल ये संभल जाए
अगर तुम साथ हो
हर ग़म फिसल जाए
अगर तुम साथ हो
दिन ये निकल जाए
अगर तुम साथ हो
हर ग़म फिसल जाए
Random Song Lyrics :
- voice - dan j (uk) lyrics
- i said what i said - the homie chris, ldorado jonez, aggremo, lyrics
- nerātnā dziesma - edgars liepiņš lyrics
- būt laimīgam - autobuss debesīs lyrics
- czułość - lelon stg lyrics
- hallways - at the close of every day lyrics
- mel limão - hotelo lyrics
- la doudoune - jul lyrics
- one life - kalai lyrics
- life is wasted on the living - the fin. lyrics