lirikcinta.com
a b c d e f g h i j k l m n o p q r s t u v w x y z 0 1 2 3 4 5 6 7 8 9 #

tu kahan - alisha chinai lyrics

Loading...

पहली नज़र में, मैने यह जाना
एक दूजे के लिए बने थे हम
अंजानो की तरह तुम खो गये

क्यूँ दिल की राहों से घूम हो गये
कैसे यह गुम सहूंगी तेरे बिना
कैसे मैं जियूँगी तेरे बिना
फिर तोड़ के यून दिल हुमारा
जारहा रहा है
फिर छोड़ के तू बेसहारा
जारहा रहा है
तू कहाँ(तू कहाँ)
तू कहाँ

आँखों मे आनसून पहले ना थे
हम तुम जब दोनो मिले ना थे
तेरा मिलना ख्वाबो जैसा था
टूटे हुए ख़यालों जैसा था
ढूंढा हैं तुमको इन नज़ारो में
तेरा नाम हैं दिल की दीवारों पे
फिर तोड़ के यूँ दिल हुमारा
जा रहा है
फिर छोड़ के तू बेसहारा
जा रहा है
तू कहाँ(तू कहाँ)
तू कहाँ

अंजानो की तरह तुम खो गये
क्यूँ दिल की राहों से घूम हो गये
कैसे यह गम सहूंगी तेरे बिना
कैसे मैं जियूँगी तेरे बिना
फिर तोड़ के यूँ दिल हुमारा
जा रहा है
फिर छोड़ के तू बेसहारा
जा रहा है
तू कहाँ(तू कहाँ)
तू कहाँ

फिर तोड़ के यूँ दिल हुमारा
जा रहा है
फिर छोड़ के तू बेसहारा
जा रहा है

Random Song Lyrics :

Popular

Loading...