lirikcinta.com
a b c d e f g h i j k l m n o p q r s t u v w x y z 0 1 2 3 4 5 6 7 8 9 #

papa - alisha chinai lyrics

Loading...

रूठो ना पापा, तुम यूँ रूठो ना
ज़रा सा सोचो मेरे लिए
क्या कोई मुझसे हुई ख़ता?
मुझे वो हर किसी से प्यारा है
जैसे तुम मुझे प्यारे हो
मैं उसके बिना कैसे जिऊँगी, बोलो?
नहीं हूँ ऐसी मैं नादाँ
जाने ना दूँगी तुम्हारी शान
ज़रा तो समझो ना पापा, “हाँ” भी कह दो
हाँ*हाँ, मेरे पापा, दे दो मेरा साथ
ऐसे तो ना होना तुम उदास
तुम्हें मेरी क़सम, मुझे ऐसे ना रोको
ऐसे ना रोको, hmm
जीने ना दे मुझे ये जहाँ
कैसी है देखो ये दुनिया
करो ना तुम भी सितम
पापा, कुछ तो सोचो
नहीं हूँ ऐसी मैं नादाँ
जाने ना दूँगी तुम्हारी शान
ज़रा तो समझो ना पापा, “हाँ” भी कह दो
हाँ*हाँ, मेरे पापा, दे दो मेरा साथ
ऐसे तो ना होना तुम उदास
तुम्हें मेरी क़सम मुझे ऐसे ना रोको
ऐसे ना रोको, hmm
नहीं हूँ ऐसी मैं नादान
जाने ना दूँगी तुम्हारी शान
ज़रा तो समझो ना पापा, “हाँ” भी कह दो
हाँ, मेरे पापा, दे दो मेरा साथ
ऐसे तो ना होना तुम उदास
तुम्हें मेरी क़सम मुझे ऐसे ना रोको
ऐसे ना रोको, hmm
मेरे पापा, दे दो मेरा साथ
ऐसे तो ना होना तुम उदास
मेरे पापा, दे दो मेरा साथ
ऐसे तो ना होना तुम उदास
मेरे पापा, दे दो मेरा साथ
ऐसे तो ना होना तुम उदास
मेरे पापा, दे दो मेरा साथ
ऐसे तो ना…

Random Song Lyrics :

Popular

Loading...