live without regret - akhil redhu lyrics
[akhil redhu “live without regret” के बोल]
[chorus]
can’t you see the fire in my heart
i have no defense
i’m not afraid to chase the dark
and live without regret
ज़िन्दगी मेरी यहाँ फिर फैसले भी मेरे हो
to live to live to live without regret
उलझने हो लाख पर वो रास्ते बस मेरे हो
to live to live to live without regret
दिल को है मंज़ूर चाहे कितने ही अंधेरे हो
to live to live to live without regret
ख्वाइशों से तोड़ दूं जो सोच की ज़ंजीरें हो
to live to live to live without regret
[verse 1]
मैं कैसे मोड़ दूं ये राहें जिनपे चल रहा हूँ
बस एक ख्वाब है उसे ही पूरा कर रहा हूँ
तुम्हें यकीन होगा हाथों की लकीरों पे
मैं मेरी ये कहानी अपनी ही कलम से लिख रहा हूँ
बातें नसीब की फ़िजूल सी लगे हैं अब
समाज की ही बेड़ियों में फँस रहे हैं हम
किस्मतें भी साथ देती अगर चलूं मैं खुद क़दम
समाज की सुनूंगा मैं तो मुझको क्या सुनेगा रब
मैं ज़िंदा हूँ तो ज़िंदगी से शिकवा न कोई
जो चीना वक़्त ने अफ़सोस उसका न कोई
ये कल तो एक सवाल है
जीना बस फिल्हाल है
हाँ गिर के उठने के लिए
ये दिल मेरा बेताब है
हैं दिल में ख़ौफ़ न अगर मैं हार जाऊँ भी
हैं मुझको नाज़ अपनी शर्तों पे जीया सही
नकाब ना है चेहरे पे
ये राज़ मेरे घेरे से
ख़ुदा का ही मैं हिस्सा हाँ जो जल रहा अंधेरे में
[chorus]
can’t you see the fire in my heart
i have no defense
i’m not afraid to chase the dark
and live without rеgret
ज़िन्दगी मेरी यहाँ फिर फैसले भी मेरे हो
to live to live to livе without regret
उलझने हो लाख पर वो रास्ते बस मेरे हो
to live to live to live without regret
दिल को है मंज़ूर चाहे कितने ही अंधेरे हो
to live to live to live without regret
ख्वाइशों से तोड़ दूं जो सोच की ज़ंजीरें हो
to live to live to live without regret
[verse 2]
देखो मुझे तो जानो रब के मैं करीब हूँ
कुदरत का हिस्सा मैं जो बारिशों में भीग लूँ
मुझे रिहा करो या बेड़ियों को काट दो
परिंदा तब उड़ेगा जब वह पिंजरे से आज़ाद हो
नादान दो कदम ज़िमेदारियों का भार है
सिखा ना इतना जितना वक़्त*ए*इम्तिहान है
मैं खुद से लड़ रहा हूँ हर तरफ मेरा रुझान है
के मंज़िल है आकाश फिर भी घर की ही तलाश है
यहाँ जो फ़लसफ़े लिखे वो सब मिटाऊं मैं
हाँ दरियाँ है सफ़र
तो आज डूब जाऊँ मैं
जो दिल तेरा निराश है
तंग से हालात हैं
हाथ थाम चल मेरा अभी तो शुरुवात है
ना जाने कितनों ने पढ़ी वोही किताब है
पर जिसने सिखा ग़लतियों से कामयाब है
ये किस्से सिर्फ़ नाम के
जो हो गया वो काल में
अब आने वाला कल करूँ मैं सिर्फ़ अपने नाम पे
[chorus]
can’t you see the fire in my heart
i have no defense
i’m not afraid to chase the dark
and live without regret
ज़िन्दगी मेरी यहाँ फिर फैसले भी मेरे हो
to live to live to live without regret
उलझने हो लाख पर वो रास्ते बस मेरे हो
to live to live to live without regret
दिल को है मंज़ूर चाहे कितने ही अंधेरे हो
to live to live to live without regret
ख्वाइशों से तोड़ दूं जो सोच की ज़ंजीरें हो
to live to live to live without regret
Random Song Lyrics :
- chinese water torture - team guillotine lyrics
- the carousel - real lies lyrics
- odrobina dyskomfortu - nosowska lyrics
- student of the game - ayo lyrics
- i'm fine - 수연이 (soo-yeony) lyrics
- fly no more - myles simeon, kol lyrics
- doorim - cna lyrics
- шиза (shiz) - cupsize lyrics
- der absolute wahnsinn - amigos lyrics
- go - 78 row lyrics