higher - akhil redhu lyrics
[akhil redhu “higher” के बोल]
[verse 1]
दर्द थे जो क़ैद दिल में, आज वो आज़ाद है
ज़रिया है ये गीत मुझको, कहनी दिल की बात है
मैं देखता हूँ आईना, दिखे मुझे है कल मेरा
मासूम शख़्स जिसके हाथ में थी बेड़िया
ये वक़्त तो बदल गया, ये शख़्स भी बदलना है
ख़ुदसे ख़ुश हूँ यूं तो मैं, पर ख़ुदसे उपर उठना है
तड़पना है, ये ज़िन्दगी का कर्मा है
मैं गीत ऐसे लिख दूं जैसे ज़िन्दगी का कलमा है
मेरी शुरुआत है ये, तंग से हालात हैं
के जेब में न पैसे, लेकिन शब्दों में एहसास है, ये ख़ास है
इनमें है सच्चाई, मेरी ज़िंदगी के राज
मेरे सब ज़ज़्बात हैं, हां मेरा नाम आम है
पहचान मेरी काम है, कुछ भी नहीं हूँ
लेकिन होना कामयाब है, हां रोक लो
जो बस की ये बात, के आऊंगा मैं देख
[chorus]
i’m getting faded, my heart is racing
taking me higher, taking me higher
drunk on the poison, i’m hearing voices
taking me higher, taking me higher
[verse 2]
रात है, श्याम है
धूप में, वो छाँव है
दर्द को दे मर्ज़, मेरे ऐसे अल्फाज़ है
मेरी इन कहानियों में, खुद को भी तुम पाओगे
दिल को जो लगेंगे शब्द, आँखों से बहाओगे
सीखा समझा ज़िंदगी से, सबके दिल में घाव है
उम्र ना है इतनी जितने खुद से हम निराश हैं
अमीर क्या? गरीब क्या?
ये दिल तो सबके पास है
चोट तो लगेगी, जब भी टूटे कोई ख़्वाब है
लौट ता नहीं, वो वक़्त जो भी ख़ास था
के मुझसे है नाराज़ जो शख़्स सबसे पास था
मुस्कान उसके चेहरे पे, वो आँखों से उदास था
मैं करता भी तो क्या? बदल रहा था रास्ता
ये फ़ैसला मेरा, ले आया कैसा फ़ासला?
माँ*बाप की उम्मीद पे ना उतरा उनका लाडला
मैं मिल ना सकूँ, ये बोझ लिए हार का
के दूरियाँ मिटानी है जी
[chorus]
i’m getting faded, my heart is racing
taking me higher, taking me higher
drunk on the poison, i’m hearing voices
taking me higher, taking me higher
i’m getting faded, my heart is racing
taking me higher, taking me higher
drunk on the poison, i’m hearing voices
taking me higher, taking me higher
[outro]
दर्द थे जो क़ैद दिल में, आज वो आज़ाद है
ज़रिया है ये गीत मुझको, कहनी दिल की बात है
मैं देखता हूँ आईना, दिखे मुझे है कल मेरा
मासूम शख़्स जिसके हाथ में थी बेड़िया
ये वक़्त तो बदल गया, ये शख़्स भी बदलना है
ख़ुदसे ख़ुश हूँ यूं तो मैं, पर ख़ुदसे उपर उठना है
तड़पना है, ये ज़िन्दगी का कर्मा है
मैं गीत ऐसे लिख दूं जैसे ज़िन्दगी का कलमा है
Random Song Lyrics :
- leave you here - tømmy lyrics
- velcro - taomi lyrics
- не пришла - okno music lyrics
- lovefool - audiotricz lyrics
- idle - hikiray lyrics
- thinking about you - logan mize lyrics
- why stop now? - sneakzs reyna lyrics
- se c'e' un domani - mereofficial lyrics
- do ya (2012 version) - electric light orchestra lyrics
- hugs & kisses - zac flewids lyrics