hasrat - a desire - akash thakur msva lyrics
कहानी उस ख्वाब कि जो अभी भी incomplete है
दिल से mind की जंग है किसी और से ना compete है
सात फेरों की कसमें और जन्मों जन्मों के वादे
जिसने साथ निभाए उसकी ही कहानी on beat है
हाँ तो चलो करता हूँ शुरू से शुरू
ये कहानी शुरू हुई थी mid 2012 में
दोस्त बुलाते रहते थे अपने साथ खेलने को
उनको बस बोलता भाई पाँच minute में आरहा मैं
मेरे ख्वाबों की स्याही मेरी आँखों से बह गई है
मेरी हसरत उम्मीदों से ज्यादा कुछ कह गई हैं
रूहानी जज्बात सिमट कर बस बातें ही रह गयी हैं
मेरी हसरत उम्मीदों से ज्यादा कुछ कह गई है
एक छोटे से घर में तू और मैं रहेंगे बस
माँ बाप की सेवा करेंगे भगवान की तरह
मेरे सुख में तू और तेरे दुख में मैं रहूँगा ऐसे
जैसे बारिश में काम आने वाले छाते की तरह
जिस्मानी रिश्ते से उपर है रिश्ता हमारा
ये ही सब लोगों से जा जाकर मैं बोला करता था
मौत का खौफ भी जिसको डरा नहीं पाया
वो पागल msva बस तुझको ही खोने से डरता था
मैं जानता था एक वक़्त ऐसा भी आयेगा
मैं बंदा सही नहीं हूँ ये हर कोई तुझे बताएगा
तोड़े गए थे सारे ख्वाब मेरे मैंने फिर भी हार नही मानी
तुम तो अभी से कांपने लगे ये तो बस शुरुआत की कहानी
वेरियों के घाव इतने नहीं जितने थे तेरे जान मेरी
तेरे जीते जी बदली इस महाराजा की महारानी
ये गंदी वाली राजनीति उठाकर मैंने side करी
जो दिल की जेल में कैद थी वो आज मैंने बरी करी
उसने बोला नीच, घटिया और पता नहीं क्या क्या मुझे
शायद मैं ही पागल था जो कहता था तुझे मेरी परी
मेरे ख्वाबों की स्याही मेरी आँखों से बह गई है
मेरी हसरत उम्मीदों से ज्यादा कुछ कह गई है
रूहानी जज्बात सिमट कर बस बातें ही रह गयी हैं
मेरी हसरत उम्मीदों से ज्यादा कुछ कह गई है
Random Song Lyrics :
- love song - tone damli lyrics
- successful [feelings] - kingdom kenth lyrics
- lift the fog up - shing02 lyrics
- rockstar tendencies - beau jamison lyrics
- needs - designer rap lyrics
- eu te amo, te amo, te amo - roberta miranda lyrics
- king since '95 - dre lyrics
- blood in my gatorade - metta world lyrics
- czy? - pyskaty lyrics
- dia de suerte - feat. moderatto - alejandra guzmán lyrics