dhadak title track - ajay-atul lyrics
Loading...
मरहमी सा चाँद है तू
दिलजला सा मैं अँधेरा
एक*दूजे के लिए है
नींद मेरी, ख़्वाब तेरा
तू घटा है फुहार की, मैं घड़ी इंतज़ार की
अपना मिलना लिखा इसी बरस है ना?
जो मेरी मंज़िलों को जाती है
तेरे नाम की कोई सड़क है ना
जो मेरे दिल को दिल बनाती है
तेरे नाम की कोई धड़क है ना
हो, कोई बाँधनी जोड़ा ओढ़ के
बाबुल की गली आऊँ छोड़ के
तेरे ही लिए लाऊँगी, पिया
१६ साल के सावन जोड़ के
प्यार से थामना, डोर बारीक है
सात जन्मों की ये पहली तारीख़ है
डोर का एक मैं सिरा और तेरा है दूसरा
जुड़ सके बीच में कहीं तड़प है ना
जो मेरी मंज़िलों को जाती है
तेरे नाम की कोई सड़क है ना
जो मेरे दिल को दिल बनाती है
तेरे नाम की कोई धड़क है ना
Random Song Lyrics :
- unstppbl (ft. dizzy) - abstrakk lyrics
- untitled snippet* - dababy lyrics
- fatigué - jul lyrics
- let me know - stax santana lyrics
- niente è gratis - nerone lyrics
- χόρεψε μωρό μου (horepse moro mou) - tus lyrics
- on the market - marco mckinnis lyrics
- tem que ser agora - bc raff lyrics
- forgive or forget - ina wroldsen lyrics
- decorus - the eyes of a traitor lyrics