yaad piya ki aaye - abhijeet lyrics
याद पिया की आए
कैसा था वो वादा, कैसे निभा रही हो?
तेरे बिन कैसे रहूँ मैं? क्यूँ दूर जा रही हो?
कैसा था वो वादा, कैसे निभा रही हो?
तेरे बिन कैसे रहूँ मैं? क्यूँ दूर जा रही हो?
याद पिया की आए
हमने तुमको जो दिया, तुमने भुला दिया (ये दुख सहा)
तुमसे हमको जो मिला, यादों में बस गया (ना जाए, हाय)
तुम वही हो, मेरी जाँ हो
वादा किया था, मेरी रहोगी
हमने तुमको जो दिया, तुमने भुला दिया
तुमसे हमको जो मिला, यादों में बस गया
तारों की झिलमिल चाँदनी रातें
लबों से लबों की वही मुलाक़ातें
बली उमारिया…
तारों की झिलमिल चाँदनी रातें
लबों से लबों की वही मुलाक़ातें
सदियों से है पुरानी तेरी*मेरी कहानी
याद करो तुम, सजना, तू है मेरी ज़िंदगानी
कैसा था वो वादा, कैसे निभा रही हो?
तेरे बिन कैसे रहूँ मैं? क्यूँ दूर जा रही हो?
हमने तुमको जो दिया, तुमने भुला दिया
तुमसे हमको जो मिला, यादों में बस गया
बाली उमरिया, सूनी रे जजरिया
जोबन बीतो जाए, हाय, राम
कितने क़रीब थे सर्द हवा में
ज़ूल्फ़ें सँवारी, बाँहों ने थामे
बाली उमारिया…
कितने क़रीब थे सर्द हवा में
ज़ूल्फ़ें सँवारी, बाँहों ने थामे
मुझसे रुठना तेरा, फिर से मेरा मनाना
याद करो तुम, सजना, मुझमें तेरा समाना
कैसा था वो वादा, कैसे निभा रही हो?
तेरे बिन कैसे रहूँ मैं? क्यूँ दूर जा रही हो?
तुम वही हो, मेरी जाँ हो
वादा किया था, मेरी रहोगी
कैसा था वो वादा, कैसे निभा रही हो?
तेरे बिन कैसे रहूँ मैं? क्यूँ दूर जा रही हो?
हमने तुमको जो दिया, तुमने भुला दिया
तुमसे हुमको जो मिला, यादों में बस गया
कैसा था वो वादा, कैसे निभा रही हो?
तेरे बिन कैसे रहूँ मैं? क्यूँ दूर जा रही हो?
याद पिया की आए
Random Song Lyrics :
- 말할 수 없는 비밀 (secrets can't tell) - moon myung jin lyrics
- lunatic - soulzay, freddie dredd, dj akoza lyrics
- last page - skim basegod lyrics
- матери, которой нет (mother who is not) - leanje lyrics
- it's always you - sacred ashes lyrics
- poshington wizards - lofty305 lyrics
- chẳng hiểu vì sao - ngắn (vnm) lyrics
- drug music - magi merlin lyrics
- stand by me - carl carlton lyrics
- oa - ywis (pl) lyrics