chalne lagi hawayein (from "tere bina") - abhijeet lyrics
ये सजनवा तो हुआ है रे तेरा दीवाना
ये सजनवा तो हुआ है रे तेरा दीवाना
ये सजनवा तो हुआ है रे तेरा दीवाना
ये सजनवा तो हुआ है रे तेरा दीवाना
चलने लगी है हवाएँ, सागर भी लहराए
हो, ओ*ओ*ओ, हो, ओ*ओ*ओ
चलने लगी है हवाएँ, सागर भी लहराए
पल*पल दिल मेरा तरसे, पल*पल तुम याद आए
चलने लगी है हवाएँ, सागर भी लहराए
पल*पल दिल मेरा तरसे, पल*पल तुम याद आए
चलने लगी है हवाएँ, सागर भी लहराए (लहराए)
दुनिया में आई है तू मेरे ही लिए
दुनिया में आई है तू मेरे ही लिए
मेरी ज़िन्दगी भी है बस तेरे ही लिए
तुझको तुझी से आजा चुरा लूँ सनम
पलकों में तुझको अपनी छुपा लूँ सनम
इक पल भी ये दुरी दिल मेरा ना सहेगा
जो मेरा था सदियों से मेरा ही रहेगा
हो, ओ*ओ*ओ, हो, ओ*ओ*ओ
चलने लगी है हवाएँ, अब तो साहिल हमको बुलाए
पल*पल दिल मेरा तरसे, पल*पल तुम याद आए
चलने लगी है हवाएँ, सागर भी लहराए (लहराए)
ये सजनवा तो हुआ है रे तेरा दीवाना
ये सजनवा तो हुआ है रे तेरा दीवाना
तुझे पा के ऐसा लगा सब मिल गया
तुझे पा के ऐसा लगा सब मिल गया
जैसे इस दीवाने को रब मिल गया
हमको ही चाहो, तेरी चाहत हैं हम
दिल से तो देखो हमको, मोहब्बत हैं हम
दिल खोया है तुझमें, दीवाना हो गया है
ये पागल, आवारा, बेगाना हो गया है
हो, ओ*ओ*ओ, हो, ओ*ओ*ओ
चलने लगी है हवाएँ, आओ हम दोनों मिल जाएँ
पल*पल दिल मेरा तरसे, पल*पल तुम याद आए
चलने लगी है हवाएँ, सागर भी लहराए (लहराए)
ये सजनवा तो हुआ है रे तेरा दीवाना
ये सजनवा तो हुआ है रे तेरा दीवाना
ये सजनवा तो हुआ है रे तेरा दीवाना
ये सजनवा तो हुआ है रे तेरा दीवाना
Random Song Lyrics :
- phone number / pop it off - destroy lonely lyrics
- to the son - live - breakaway worship lyrics
- gigante - ivete sangalo lyrics
- o desabafo de kris - the scrobbs lyrics
- john henry split my heart (demo) - magnolia electric co. lyrics
- party with villains - full blown meltdown lyrics
- nur zu besuch - madeline juno lyrics
- last one standing - the harmaleighs lyrics
- ранетки (ranetki) - новелла (novella) lyrics
- bouj3ran - nessyou lyrics