atak gaya (abhijeet version) - abhijeet srivastava lyrics
जब चलते*चलते राह मुड़े
जब जुगनू मुट्ठी खोल उड़े
जब नैन ये तोड़ें rule सभी
और खुल के कर लें भूल सभी
भूल सभी, भूल सभी
तो अटक गया है, ये मन अटक गया है
कुछ चटक गया है, ये मन अटक गया है
तो अटक गया है, ये मन अटक गया है
कुछ चटक गया है, ये मन अटक गया है
हाय
कभी झील है तू और कभी यादों की नाव है
तू ही दिल का किनारा मेरा
कभी धूप है तू और कभी तारों की छाँव है
सारा ही है सहारा मेरा
जब बाक़ी दुनिया धुँधली लगे
जब रात भी उजली*उजली लगे
जब दिल को दुआ मालूम पड़े
और धड़कन झट से boom करे
boom करे, boom करे
तो अटक गया है, ये मन अटक गया है
कुछ चटक गया है, ये मन अटक गया है
तो अटक गया है, ये मन अटक गया है
कुछ चटक गया है, ये मन अटक गया है
हाय
अटका जावे, अटका जावे सिलसिला प्रेम का
आ, हाथ पे रखें बुलबुला प्रेम का
अटका जावे, अटका जावे सिलसिला प्रेम का
आ, हाथ पे रखें बुलबुला प्रेम का (ये बुलबुला प्रेम का)
Random Song Lyrics :
- tip top - sev nasty lyrics
- let her go - iggi kelly lyrics
- act funny - renni rucci lyrics
- fatto male - nayt lyrics
- girl girl - the del-vikings lyrics
- my buddy and me - asha puthli lyrics
- thotiana (remix/freestyle) - tyfromthefuturr lyrics
- og118 (oganesson) - yanga yaya lyrics
- sunshine - ishdarr lyrics
- goal getter - truly juvee lyrics