lirikcinta.com
a b c d e f g h i j k l m n o p q r s t u v w x y z 0 1 2 3 4 5 6 7 8 9 #

humba leela - abhijeet, hariharan & vinod rathod lyrics

Loading...

रातें गईं, बातें गईं, जो भी हुआ, भूल जा
अब तू नए परिवेश में दुनिया नयी फिर बसा
सूरज नया निकले अगर, आसान हो उसका सफ़र
काटे तेरी वारिस जिसे वो फसलें बो सकता है
और तुझसे कुछ हो ना हो, ये तुझसे हो सकता है

हम्बा*लीला, हम्बा*लीलो, हम्बा*लीले
चुकुमा*तुकुमा*तुकुमा*चुकुमा, चुकुमा*चिले
हम्बा*लीला, हम्बा*लीलो, हम्बा*लीले
चुकुमा*तुकुमा*तुकुमा*चुकुमा, चुकुमा*चिले

आज हम हैं, कल हम नहीं, कल कुछ भी खो सकता है
प्यार दे, प्यार ले, ये एक दौलत, तू सब को दे सकता है
आज हम हैं, कल हम नहीं, कल कुछ भी खो सकता है
प्यार दे, प्यार ले, ये एक दौलत, तू सब को दे सकता है

और तुझसे कुछ हो ना हो, ये तुझसे हो सकता है
आज हम हैं, कल हम नहीं, कल कुछ भी खो सकता है
हम्बा*लीला, हम्बा*लीलो, हम्बा*लीले
चुकुमा*तुकुमा*तुकुमा*चुकुमा, चुकुमा*चिले

सच कह रहा, ऐ बे*ख़बर, कर ले मेरा ऐतबार
ये ज़िंदगी नेमत ख़ुदा की, मिलती है बस एक बार
यूँ ही इसे खोना नहीं, फिर बाद में रोना नहीं
साँसें तेरी हैं एक लड़ी, इनको पिरो सकता है
और तुझसे कुछ हो ना हो, ये तुझसे हो सकता है
हम्बा*लीला, हम्बा*लीलो, हम्बा*लीले
चुकुमा*तुकुमा*तुकुमा*चुकुमा, चुकुमा*चिले
आज हम हैं, कल हम नहीं, कल कुछ भी खो सकता है

बंगलों में हैं, महलों में हैं, पर नींद आती नहीं
दौलत का इक सागर मिला, पर प्यास जाती नहीं
भूखा है जो, बदनाम है, संतोष में आराम है
‘गर चैन हो दिल में तेरे, धरती पे सो सकता है

और तुझसे कुछ हो ना हो, ये तुझसे हो सकता है
हम्बा*लीला, हम्बा*लीलो, हम्बा*लीले
चुकुमा*तुकुमा*तुकुमा*चुकुमा, चुकुमा*चिले
आज हम हैं, कल हम नहीं, कल कुछ भी खो सकता है

ये आदमी उस आदमी जैसा नहीं है, तो क्या
अरे, कुछ करने की ताक़त तो है, पैसा नहीं हो तो क्या
जिसने कहा, सच ही कहा, ये वक़्त ना इक सा रहा
क़िस्मत कहे, “मेहनत से तू हर दाग़ धो सकता है”

और तुझसे कुछ हो ना हो, ये तुझसे हो सकता है
हम्बा*लीला, हम्बा*लीलो, हम्बा*लीले
चुकुमा*तुकुमा*तुकुमा*चुकुमा, चुकुमा*चिले

आज हम हैं, कल हम नहीं, कल कुछ भी खो सकता है
प्यार दे, प्यार ले, ये एक दौलत, तू सब को दे सकता है
और तुझसे कुछ हो ना हो, ये तुझसे हो सकता है
हम्बा*लीला, हम्बा*लीलो, हम्बा*लीले
चुकुमा*तुकुमा*तुकुमा*चुकुमा, चुकुमा*चिले
हम्बा*लीला, हम्बा*लीलो, हम्बा*लीले
चुकुमा*तुकुमा*तुकुमा*चुकुमा, चुकुमा*चिले

Random Song Lyrics :

Popular

Loading...