sapna hai sach hai - abhay jodhpurkar lyrics
Loading...
सपना है सच है कि जादू है या जाने क्या है
बहता समय एक पल को यहीं थम गया है
लगता है था लिखा
तू है मेरे लिए
और मुझे भी तेरा होना ही था
कितने दिन था ये मंतर सा
जीना हर पल था दूभर सा
कल जीवन था सूना सूना
सुख का बादल अब है बरसा
जैसे पंछी अंबर पाए
जैसे नदिया सागर पाए
ऐसे मैने तुमको पाया
जैसे राधा गिरधर पाए
लगता है था लिखा
तू है मेरे लिए
और मुझे भी तेरा होना ही था
जागी आशा कब की सोई
तुम हो मैं हूँ, और ना कोई
दूर कहीं पर अपना हो घर
सोचूँ मैं ये खोई खोई
कहने को जो मेरा मन है
अब वो तेरा सिंघासन
तेरा पहरा इन साँसों पर
तेरी जोगन ये धड़कन है
लगता है था लिखा
तू है मेरे लिए
और मुझे भी तेरा होना ही था
Random Song Lyrics :
- prologue: 3 minutes to midnight - the sunpilots lyrics
- rain - mr mo (usa) lyrics
- lagos barbie - bantu (crew) lyrics
- eliminacje 2016: yowee vs. milu - wbw lyrics
- chi - mudimbi lyrics
- layyourassdown - the virus & antidote lyrics
- i don't play - lemz bc lyrics
- prospero muted magic (jack gilbert at the scallops hotel) - scallops hotel lyrics
- butuh kamu - chalid lyrics
- o charlatão - b fachada lyrics