zinda - aaman trikha lyrics
Loading...
ख़ाक से बना हूँ मैं
ख़ाक ही बन जाऊँगा
सीने में लेके आग मैं
वक़्त से लड़ जाऊँगा
ख़ाक से बना हूँ मैं…
दिल के भँवर में है डूबा
मेरा सफ़ीना, हाँ सफ़ीना
हो दुआयें मेरी रब से की
थामे मुझको यूँ ही रहना
यूँ ही रहना, रहना
ज़िंदा हूँ मैं तुझमें
तुझमें रहूँगा ज़िंदा
तोड़ के सब ज़ंजीरें
मैं आज़ाद परिंदा
ज़िंदा हूँ मैं तुझमें…
ख़ाक से बना हूँ मैं…
Random Song Lyrics :