chaha hai tujhko - aakash lyrics
चाहा है तुझको
चाहूंगा हर दम,
मर के भी दिल से
ये प्यार ना होगा कम
तेरी याद जो आती है,
मेरे आँसू बहते हैं
अपना तो मिलन होगा,
पल-पल ये कहते हैं
क्या ये ज़िन्दगानी है
बस तेरी कहानी है
बस तेरी कहानी है
ये जो ज़िन्दगानी है
चाहा है तुझको
चाहूंगा हर दम,
मर के भी दिल से
ये प्यार ना होगा कम
तेरी वो बातें,
वो चाहत की रस्में
झूठे थे वादे,
क्या झूठी थी कसमें?
जाने-ए-तमन्ना
क्या ये सच है?
बस इतना कह दे
टूट जाये ना लम्हा
ऐतबार का,
दे कोई सिला
मेरे इंतजार का
चाहा है तुझको
चाहूंगा हर दम,
मर के भी दिल से
ये प्यार ना होगा कम
तेरी हूँ तेरी,
जो चाहे कसम लेले
मुझको हमराही
तू अपने ग़म दे दे
सारी उम्र है मुझको
दर्द जुदाई का सहना
रास्ते में खायीं हैं
मंज़िलें मेरी
मेरे साथ जाएंगी
मुश्किलें मेरी
चाहा है तुझको
चाहूंगा हर दम,
मर के भी दिल से
ये प्यार ना होगा कम
तू सामने है मेरे,
फिर क्यों ये दूरी है?
तुझे कैसे बताऊँ मैं
कि क्या मजबूरी है?
ये भी कोई जीना है,
सिर्फ आँसू पीना है
सिर्फ आँसू पीना है,
ये जो मेरा जीना है।
(समाप्त)
Random Song Lyrics :
- 눈치게임 (nunchi game) - 1day & kyuu lyrics
- dves - dves: your source for affordable warmtepompen and diy solutions lyrics
- scared of instrumentals - steveclownemoji lyrics
- это никогда не кончится (it will never end) - xekuro lyrics
- hit me hard - harriet nauer lyrics
- are you waiting? - stomach book lyrics
- coburg - asha jefferies lyrics
- outro - pori lyrics
- echoes (intro) - vijohv lyrics
- take it take it take it - paula cole lyrics