o paalanhaare - a. r. rahman, lata mangeshkar & udit narayan lyrics
ओ पालनहारे निर्गुण और न्यारे
ओ पालनहारे निर्गुण और न्यारे
तुमरे बिन हमरा कौनों नहीं
हमरी उलझन सुलझाओं भगवान
तुमरे बिन हमरा कौनों नहीं
तुम्हे हमका हो संभाले
तुम्हे हमरे रखवाले
तुमरे बिन हमरा कौनों नहीं
तुमरे बिन हमरा कौनों नहीं
चंदा में तुम्ह भरे हो चांदनी
सूरज में उजाला तुम्ह से
ये गगन है मगन
तुम्हे तो दिए हो इससे तारे
भगवान ये जीवन ना सवारोगे
तो क्या कोई सवारे
ओ पालनहारे निर्गुण और न्यारे
तुमरे बिन हमरा कौनों नहीं
तुमरे बिन हमरा कौनों नहीं
जो सनों तो कहे प्रभुजी हमरी है बिनती
दुखी हैं को धीरज दो
हारे नहीं वो कभी दुख से
तुम निर्बल को रक्षा के
रेह पाए निर्बल सुख से
भक्ति को शक्ति को
भक्ति को शक्ति को
जग के जो स्वामी हो
इतनी तो अरज सुनो
है पथ में अंधियारे
देदो वरदान में उजियारे
ओ पालनहारे निर्गुण और न्यारे
तुमरे बिन हमरा कौनों नहीं
हमरी उलझन सुलझाओं भगवान
तुमरे बिन हमरा कौनों नहीं
ओ पालनहारे निर्गुण और न्यारे
तुमरे बिन हमरा कौनों नहीं
हमरी उलझन सुलझाओं भगवान
तुमरे बिन हमरा कौनों नहीं
Random Song Lyrics :
- nani - mr. cardamom lyrics
- seamus running - lucky pierre lyrics
- tęsknie - ambii lyrics
- breaking bad - jaythelostking lyrics
- сказочный мир(v.3) - гравер майк(graver mike) lyrics
- #voicemails - rajitheone lyrics
- invisible lines - exist immortal lyrics
- self control (lexim remix) - tofû lyrics
- screams in the black house - the other (horrorpunk) lyrics
- nichts - mine lyrics